Dale Steyn says Mohammed Shami is the best bowler in the world | वनइंडिया हिंदी

2019-11-18 76

Former South Africa pacer Dale Steyn feels that Mohammed Shami is the best bowler in the world on current form. Steyn said so while answering fans' questions on Twitter in a Q&A session that he held on his handle.When one user asked him who he felt was currently the best bowler in the world, the Proteas great answered, Shami on current form.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मोहम्मद शमी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। दरअसल, स्टेन ने यह बात ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा। यूजर ने पूछा कि उनके अनुसार अभी कौन सा गेंदबाज दुनिया में सबसे बेहतरीन है। इसके जवाब में स्टेन ने शमी का नाम लिया। स्टेन ने कहा, मौजूदा फॉर्म के साथ शमी।

#MohammedShami #DaleSteyn #INDvsBAN

Videos similaires